INFO:
चंडीगढ़ में सेक्टर-25 स्थित झुग्गियों में शनिवार दोपहर को अचानक आग लग गई, जिससे वहां के निवासियों में अफरा तफरी मच गई। खबर मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि इस आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन झुग्गियों में रखा सामान जलकर राख हो गया है।

घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेक्टर 25 स्थित कॉलोनी के एक झुग्गी में अचानक लग गई। देखते ही देखते आग ने एक और अन्य झुग्गी को अपने चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों का कहना है कि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय पुलिस भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Fire Bursted In Slum Area Sector 25 Chandigarh - Amar Ujala Hindi News Live - चंडीगढ़ में आग का तांडव, आशियाना हुआ राख, टूटकर बिखर गए सपने