Loading the player...


INFO:
चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में 2 भाई आपस में भिड़ गए। बताया गया है कि दोनों में स्वीट्स शॉप को लेकर झगड़ा हुआ। पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर मिठाई बनाने वाले औजार से हमला करते दिख रहे हैं। | चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में दो भाइयों में आपस में झगड़ा हुआ है। यह झगड़ा यहां पर एक स्वीट शॉप को लेकर बताया जा रहा है। इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Bloody clash between two brothers in Chandigarh| Chandigarh Two Brother Fight Update | चंडीगढ़ में बीच सड़क भिड़े 2 भाई: दुकान को लेकर हुआ झगड़ा; मिठाई बनाने वाले औजारों से किए वार - Chandigarh News | Dainik Bhaskar